Dumas Beach Surat Horror Story in Hindi

harvinmahajan@gmail.com
22 Min Read

क्या बोलती पब्लिक, स्वागर है आप का 1x Surat. आज हम जाने गे Surat के Dumas Beach के बारे में.

अरब सागर के किनारे स्थित, Dumas Beach Surat से लगभग 21 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। यह Dumas Beach पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच व्यापक रूप से लोकप्रिय है, लेकिन केवल दिन के दौरान।

Dumas Beach Surat

Best Time To VisitSunrise And Sunsets
Entry FeesEntry FeesNo Entry Fees
LocationLocation19 kms from Surat to Dumas Beach Distance
 TimingEveryday Open 24 hours

मंडोला और तापी नदी के मुहाने पर स्थित Dumas Beach प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करता है, लेकिन भारत के अन्य Dumas Beach समुद्र तटों के विपरीत, इसमें काली रेत और एक भयानक माहौल है। रेत का काला रंग लोहे की उच्च सांद्रता के कारण होता है।

व्यापक रूप से रिपोर्ट की गई असाधारण गतिविधियों के कारण इस Dumas Beach समुद्र तट को भारत में सबसे प्रेतवाधित स्थानों में से एक माना जाता है। समुद्र तट सूर्यास्त तक आगंतुकों से भरा रहता है और उसके बाद सुनसान हो जाता है।

आगंतुकों ने समुद्र तट पर भूत-प्रेत और शक्तियां देखने या अजीब आवाजें और हँसी सुनने का दावा किया है। अंधेरे के बाद Dumas Beach पर घूमने वाले लोगों के लापता होने या अज्ञात परिस्थितियों में मृत पाए जाने की सूचना मिली है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि Dumas Beach Surat का उपयोग हिंदुओं के लिए श्मशान भूमि के रूप में किया जाता था, जिसके कारण यह स्थान प्रेतवाधित हो गया और राख ने रेत को काला कर दिया। आप दिन के दौरान समुद्र तट की अद्भुत सुंदरता का आनंद लेने, धूप सेंकने, वॉलीबॉल खेलने और स्थानीय स्ट्रीट फूड का आनंद लेने के लिए जा सकते हैं। आप दरिया गणेश को समर्पित पास के मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।

Dumas Beach Surat Entry Fee

Dumas Beach Surat Entry FeeNo Entry fee

Dumas Beach Surat Phone

Dumas Beach Surat PhoneNO

 Dumas Beach Surat Timings

DayTiming
Monday12:00 am – 12:00 am
Tuesday12:00 am – 12:00 am
Wedesday12:00 am – 12:00 am
Thursday12:00 am – 12:00 am
Friday12:00 am – 12:00 am
Saturday12:00 am – 12:00 am
Sunday12:00 am – 12:00 am

Dumas Beach Surat Address

Dumas Beach Surat AddressAlong the Arabian Sea, Surat, Gujarat, 395007, India
DUMAS BEACH SURAT LOCATION
Image Gallery of Dumas Beach SuratLINK

Resort near Dumas Beach Surat

Dumas Beach Surat Horror Story in Hindi

Dumas Beach में फँसे दो भाई A Real Horror Story

हेलो एवरीवन वेलकम टू द वर्ल्ड ऑफ स्टोरी ला हूं फिर से मैं आप लोगों के सामने एक और नया सुपर नेचुरल Experience लेकर जब हम Beach पर घूमने जाते हैं, और Explore करते हैं.

 तो साथ आते टाइम हम वहां से सी Shells जरूर लेकर आते हैं. लेकिन इस इंसिडेंट को सुनने के बाद शायद आप कभी किसी Beach से Shells कलेक्ट करके नहीं लाओगे.

 जी हां हम लोग बात कर रहे हैं, Dumas Beach की One of The Most Haunted Places of India Dumas Beach जिसके बारे में बहुत सारी बातें कही जाती है कहा जाता है कि, Haunted Beach है.

 दिन के टाइम पर इस Dumas Beach पर बहुत सारे लोग घूम रहे होते हैं.

Sports Activities होती है. लेकिन जैसे-जैसे शाम ढलना शुरू होती है यह Dumas Beach (बीच) एक वीरान जगह में बदलना शुरू हो जाता है यहां से सनसेट के बाद लोगों को हटा दिया जाता है.

 लोगों को रुकना अलाउड नहीं है, अगर आप गोवा या किसी और जगह जाए तो रात को 2-3 बजे तक भी आप Beach को Explore कर सकते हैं.

 लेकिन ऐसा Dumas Beach पर नहीं है, और इसका कारण है इससे जुड़ी हुई बहुत सारे लेजेंड्स बहुत सारी स्टोरीज रियलिटी क्या है, ये तो कोई को भी नहीं जानता लेकिन जो वहां के लोकल लोग हैं. वो कहते हैं, कि यहां पर पहले अंतिम संस्कार हुआ करते थे कई सालों पहले तो जो भी लोग जिनकी स्पिरिट्स है.

 वो यहां पर ट्रैप हो गई है. जिनकी मन में कुछ इच्छा रह गई थी उनकी आत्मा अभी भी यहां भटक रही है और वो इस समुंदर के पानी में ही रहती है.

 इस समुंद्र के पानी को वो अपनी प्रॉपर्टी समझती है और कोई भी उनकी मर्जी के बिना उस समुंदर से कुछ भी ले जा नहीं सकता है ऐसा कहा जाता है.

 ऐसा भी कहा जाता है कि Dumas Beach की जो सैंड है वो ब्लैक और वो ब्लैक इसलिए कि वहां पर इतने ज्यादा अंतिम संस्कार होते थे, कि उनकी जो राख है वो उस मिट्टी के साथ मिल गई उसका कलर ब्लैक हो गया है.

 बाकी एक्चुअल रीजन ये है कि उस सैंड के अंदर आयरन का अमाउंट जो है वो बहुत ज्यादा है उस वजह से वो सैंड  ब्लैक है.

 लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं लोगों ने वहां पर रात के टाइम पर जो आसपास के लोग हैं, उन लोगों ने कई बार चिल्लाने की आवाजें सुनी है.

 जैसे कोई दर्द के अंदर चीख रहा हो चिल्ला रहा हो सड़क पर से उसके पास में से गुजरती हु एक सड़क और सड़क पे से कई बार लोगों ने एक Aunty को देखा है जो एक मिनट के लिए यहां खड़ी है एक आदमी है जो खड़ा है.

 फिर आधा किलोमीटर के बाद दोबारा वो खड़ा है आप बाइक से या कार से जा रहे हो और एक ही आदमी आपको बार-बार अलग अलग स्पॉट्स पर दिख रहा है.

 कई बार Dumas Beach पर शाम के टाइम आते किसी को एक बूढ़ा आदमी दिखाई दिया वो बूढ़ा आदमी भी यहां दिखाता फिर वो आगे पहुंचे फिर वो वापस भी वहां पे खड़ा था.

 तो इस तरह से के हादसे कई बार लोगों ने देखे हैं, और इसलिए ऐसा कहा जाता है कि Dumas Beach Surat इंडिया के Most Haunted Places में से एक है.

 तो अब अगर ऐसी बात है तो ये चीजें सभी लोगों को आकर्षित करती है, और इसी को आकर्षित किया Deepanshu ने जि जिन्होंने हमारे साथ ये स्टोरी शेयर की है.

स्टोरी शेयर की है.

 Deepanshu इनके दो दोस्त और इनका एक Cousin Brother ये चारों लोग गए थे.

 Dumas Beach को Explore करने और वहां पर इनको मिला एक सुपर नेचुरल Experience कहानी में आगे बढ़े अगर उससे पहले आपके पास भी ऐसी कोई रियल स्टोरी है, या फिर कोई सुपर नेचुरल Experience है.

 तो आप शेयर कर सकते हैं. मेरे साथ मेरी इन दी गई आईडी के ऊपर और इसी के साथ-साथ अगर आप चैनल पर नए हैं.

  तो ये बात है 2019 की अभी तो Deepanshu जो है वो बीटेक कर रहे हैं. अपना बट उस टाइम पर यह अपना जस्ट 11थ क्लास के अंदर पहुंचे ही थे.

 तो इनके दो दोस्त और इनका कजन जो 10थ क्लास के अंदर था और साथ साथ वो डिस्ट्रिक्ट लेवल स्विमिंग चैंपियन था दैट मींस वो समुद्र में डूब नहीं सकता था.

  चिंता ना करें वो डूबा भी नहीं है सो ये चारों इन्होंने प्लान किया कि ये लोग वहां जाएंगे डुमास बेच और वहां से फिर ये द्वारका निकल जाएंगे जहां इनके भैया रहते थे ठीक है, तो इन्होंने एक होटल बुक किया Dumas Beach (बीच) के बिल्कुल पास में ही वहां पर ये पहुंचे तो वहां पर, पहुंचने के बा सामान वगैरह रखा Explore करते हुए Dumas Beach (बीच) पर पहुंचे Dumas Beach (बीच) पर घूमने लगे अब क्योंकि,  उन्होंने बहुत सारी बातें सुनी हुई थी.

 तो वहां पर जो भी लोकल लोग थे उनके पास पहुंचे और उनसे पूछा कि आखिर ये सब क्या है मतलब इस Dumas Beach (बीच) के बारे में कहते हैं. कि वाकई में सच है तो उन्होंने बोला कि बेटा बाकी सब ठीक है.

 पर तुम एक चीज का ध्यान रखना तुम नए हो छोटे हो इसलिए बता रहा हूं कि समुंदर से कुछ भी चीज लेकर अपने साथ मत जाना तो जो इनका छोटा भाई था वो जो कजिन था वो तो अलग खेल रहा था. अपना वहां पर ये तीनों दोस्त पूछ रहे थे.

 तो समुंदर से कोई भी चीज आए लेकर मत जाना समुंदर मतलब खुद से बहकर आ गई है तब तो उस चीज को आप उठा के ले जा सकते हो लेकिन समुंदर के अंदर से कोई भी चीज सीपी हो गई शेल हो गया सब निकाल के मत लेकर जाना क्योंकि जो चीज समुंदर ने बाहर छोड़ दी है तो हमारे य से कहते हैं. कि समुंदर में जो भी एंटिटीज हैं.

 उन्होंने उसकी एनर्जी को खींच लिया इसलिए समुंद्र से बाहर फेंक दिया है लेकिन जो चीज समुद्र के अंदर है उसको वो अभी भी अपनी प्रॉपर्टी मानते हैं.

और उसे आप यहां से ले जा नहीं सकते हो तो उन तीनों ने बात की उन्होंने एडवाइस दी एडवाइस कौन मानता है बोला ठीक है यार कुछ भी कहानिया बनाते रहते हैं.

इस चक्कर में उन्होंने उसको छोटे वाले जो चौथा भाई था उसको बताया भी नहीं ये सब अपना दिन भर Explore करते रहे घूमे फिरे Dumas Beach (बीच) पर मस्ती करी फिर शाम को करीबन 5:00 बजे के आसपास ये चारों वो छोटा वाला जो था वो तो मस्त लगा हुआ था अपना मिट्टी के अंदर खेलने के अंदर और ये जो तीनों थे ये थोड़ा Dumas Beach (बीच) को Explore करने घूमने निकल गए उसकी चिंता उन्होंने थी नहीं क् स्विमिंग बहुत अच्छी आती थी कि कहीं जाएगा है.

 नहीं तो वो अपना समुंदर के अंदर खेल रहा था. घूम फिर के ये लोग आए तो करीबन 6:30 प के आसपास ये वहां से निकल लिए अब निकलकर ये जब अब निकलते टाइम वो जो चौथा वाला भाई था छोटा का सबसे छोटा कजिन था उसने क्या किया समुंदर में से कुछ सीShells लेकर अपने पास रख लिए कि वो अपने भाई को सरप्राइज देगा घर पे जाकर ठीक है.

 किसी को कुछ पता ही नहीं था तो ये लोग पहुंचे होटल में पहुंचे नहाए वगैरह उसके बाद थोड़ा बहुत बाहर की तरफ घूमे फिरे खाना वाना खाया और करीबन रात को 10:30 11 बजे के आसपास थक चुके थे ब दिन भर से Dumas Beach (बीच) पर खेल रहे थे ये लोग जाकर सीधा सो गए अब टाइम तो Deepanshu को पता नहीं है.

 शायद रात के 245 या 3:00 के आस टाइम बज रहा होगा अचानक से उसको ऐसा फील हुआ कि बिल्कुल बिल्कुल ठंडा रखा बिल्कुल एक आइस स्लेज के अंदर आइस के अंदर Dumas Beach (बीच) में उसको रखा हुआ है तो उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि वो वो अपने बेड पर नहीं है वो समुंदर के ठंडे-ठंडे पानी के अंदर है उसको लगा कि वो कोई सपना देख रहा है.

 उसने अपने को थप्पड़ मारे दो तीन लेकिन उसने देखा कि वो पानी के अंदर ही है वो नींद में नहीं है उसकी नजर पड़ी तो उसके जस्ट पास में उसका भाई था वही कजिन ब्रदर और वो भी बुरी तरह ठंड के अंदर कांप रहा था. बुरी तरह से उसको ठंड लग रही थी उसने उसको देखा बोले यहां कैसे आ गया तो बोलता है.

 भैया मुझे कुछ नहीं पता मेरी आंख सीधी यहीं पर खुली है दोनों के दोनों भाई होटल के रूम से उस समुंदर के पानी में कब आ गए कोई पता नहीं अब वो दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और समुंदर से बाहर निकलने की कोशल लगेई अच्छा समुंद्र में ऐसा नहीं था.

 कि वो बिल्कुल किनारे पर थे किनारे से अच्छा खासा 1015 कदम 20 कदम आगे वो पानी के अंदर आ चुके थे तो उन दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और वहां से उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की  लेकिन जैसे वो आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे लग रता किसी ने पीछे से उन्हें पकड़ रखा है और वो उन्हें आगे जाने नहीं दे रहे हैं.

 वो राइट जा रहे थे वो लेफ्ट जा रहे थे लेकिन वो आगे एक भी कदम बढ़ा नहीं पा रहे थे उन कुछ भी समझ में नहीं आता तभी अचानक से यू वट बिलीव उनको एक आवाज सुनाई जाती है ऐसा लगता है, को सराउंड साउंड में कोई बोल रहा है हमें हमारी चीज वापस दे दो वरना तुम दोनों मौत की नींद सोओगे और वो आवाज सुनती दोन घबरा लग वो जो लड़का था.

 छोटा भाई उसका कजिन ब तो बुरी तरह से रोने लग गया उसको रोता देखकर उसने को पकड़ा तो रो क्यों रहा है.

 चुप र शांत रहे और बार-बार तीन से चार बार उनको आवाज आई अब जब कुछ भी समझ में नहीं आया तो दीपांश जो था उसने वापस से जवाब दिया कि तुम जो भी कोई हो या क्या छुप के बात कर रहे हो मेरे सामने आके मुझसे बात करो आपको लग रहा होगा एक बच्चा ऐसे एंटिटीज को कैसे चैलेंज कर रहा है.

 तो ये बचपन से ही शंकर भगवान के भक्त रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी और इनको बहुत इनको खुद पर बहुत भरोसा था भगवान ध था तो उनको लगा कि अब बस शंकर भगवान ही हमारी है.

 ना हेल्प करेंगे तो उसने आओ देखना ताओ चैलेंज किया और साथ में बोलते उसने अपने भाई को बोलना शुरू कि भाई को पकड़ लिया रुद्राक्ष माला पकड़ ली और पंच अक्षर मंत्र होता है महादेव का वो उसने जाप कर ना शुरू किया उससे उसको थोड़ी बहुत हिम्मत आई लेकिन अब भी वो आगे नहीं बढ़ पा रहा था..

 फिर अचानक से जैसे ही वो सब कर रहा था. उसे सामने से Dumas Beach (बीच) के सामने से एक ब्लैक कलर की शैडो मूव करती दिखाई दी जो बिल्कुल इनके पास से बहुत तेज से निकली एक इधर से निकली फिर एक इधर से निकली मतलब आप जैसे मूवीज में सीन देखते हो वैसा सीन इनके साथ चल रहा था..

 और फिर अचानक से उन्हें वापस से वही आवाज सुनाई दी और इस बार जैसे उन्हें वो आवाज सुनाई दी उन्हें ऐसा फील हो रहा था.

 कि कोई उन्हें Dumas Beach (बीच) के अंदर की तरफ खींच रहा है मतलब उसको पानी के अंदर खींचना चाह रहा है और ये पूरी पूरी कोशिश कर रहे हैं.

 बाहर जाने की फने भाई से पूछा कि तूने यहां से कुछ लिया था क्या तो उसने बताया कि हां भैया मैंने यहां से एक शेल लिया था ताकि मैं अपने भाई को घर प ले जा गिफ्ट दे सकूं तो बो तू पागल है क्या कभी-कभी उस शेल को निकाल बाहर तो जैसे उसने वो शेल उसकी जेब से बाहर निकाला और बाहर निकाल के जैसे पानी में डाला एकदम से उनको एक धक्का लगा.

 और सीधा वो पानी के फ्लो के साथ बाहर आकर गिर गए बाहर आकर गिरे उन्होंने पलट के पीछे देखा तो क्लियर दीपांश को वहां पर ब्लैक शैडोज मूव करती हुई दिखाई दी उन सबको देखकर जिसका कद था.

 वो तो वहीं कहीं बेहोश हो गया Deepanshu को उठा उसने बच्चे को उठाया अपने साथ फीट के ऊपर रखा और भागता अपने होटल रूम में पहुंचा और पूरा भीगे हुए दोनों पानी के अंदर उनके दोस्तों को जगाया तो दोस्त भी दे हो बो तुम गीले हो के कहां से आ रहे हो.

 तो उन्होंने बताया कि जल्दी से होटल के रिसेप्शन स्टाफ को बुला के लाओ वो बुला के लाए उस टाइम पर मॉर्निंग के 445 हो चुके थे मतलब सारा इंसीडेंट करीबन डेढ़ दो घंटे चला जो भी रहा टाइम एक घंटा डेढ़ घंटा उस पूरे मूमेंट के अंदर सब कुछ चला उसने सब कुछ अपने दोस्तों को बताया एक बार उनको बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ.

पागल तुम्हारे कोई दिमाग खराब हो गया तुम्हारे बोलता है, हां यार तुम ऐसा ही रहेगा लेकिन जो मेरे साथ हुआ वो मैं जानता हूं फिर उसके बाद डॉक्टर आए डॉक्टर ने उसको चेकअप वगैरह किया दिन तक वो ठीक हो गया था कोई दिक्कत नहीं थी.

 फिर इसके बाद उन्होने डिसाइड किया कि वो आज के आज यहां से निकल जाएंगे फिर ये लोग द्वारका पहुंचे अपने भाई के पास उसको सारी बात उन्होंने फोन पे बताई थी वहां पहुंचते ही वो उनको एक मंदिर लेकर गया वहां पे इनसे पूजा वगैरह करवाई गई, और उसके बाद उसके बाद कभी इनको कुछ और ऐसी कोई Experience नहीं.

हुआ कोई चीज फील नहीं हुई लेकिन ये इनका अपना एक Experience था जो इन्होंने फील किया ड्यूमा स्पीच पर अब बात आती है आप लोगों के ओपिनियन की क्या आपको लगता है क्या यह सिर्फ उनका एक मेंटल इल्यूजन था या फिर वाकई में वह जो बच्चा था जिसने उस समुंद्र के पानी से वह सीशेल उठा लिया था उसकी वजह से कुछ ऐसा फोर्स था सुपर नेचुरल फोर्स जो उनको उनके रूम से खींच करर सोते हुए हालत में उनको होश नहीं था आए तो वह चलकर ही होंगे लेकिन उनका अपने ऊपर कंट्रोल नहीं उनको पता ही नहीं होगा वो क्या चल रहे थे लोग नींद में चलते हैं.

 वो पहुंचे होंगे पानी के अंदर पर आप सोचो जो पानी के अंदर भी पैर रखते आपकी आंख खुल जाती है.

 उनकी आंख तब तक नहीं खुली जब तक वो अपने शोल्डर्स तक पानी के अंदर नहीं आ चुके तब अचानक से उनकी आंख खुली व एंटिटीज चाहती तो उन्हें आसानी से मारकर वो चीज वापस ले सकती थी लेकिन ऐसा उन्होंने कुछ भी नहीं.

 किया उन्होंने सिर्फ उनको रिलाइज करवाया कि यहां से कुछ भी लेकर जाना नहीं है कितनी सच्चाई है इस चीज के अंदर या कितनी नहीं यह तो ना मैं जानता हूं ना आप लेकिन जिनके साथ Experience होता है वही इसकी सच्चाई को जान स सकते हैं.

 जैसा Deepanshu ने मुझे बताया उनके साथ जेनुइनली य सब कुछ हुआ था आप लोगों को क्या लगता है क्या वाकई में एक रियल इंसीडेंट है या फिर यह सिर्फ और सिर्फ उनका इलोजन था अपने जवाब मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हम लोग मिलते हैं. 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *